Posts

Showing posts from March, 2014

शुरुआत

Image
शुक्र है कि कहीं कुछ बात तो हुई थोड़ी सी सही मगर शुरुआत तो हुई लफ्ज़  भी सिकुड़ रहें थे जुबां पर आने से कोई गुफ़तगू अब कहीं आज़ाद तो हुई सूखे हुए दरख़्त और वीराने से इस शहर में खिलते हुए फूलों कि बरसात तो हुई सुबह का सर्द कोहरा और दिन कि झुलसती आंच शाम से होते हुए फिर कहीं रात तो हुई चोट भी खुरचते हुए दर्द में लिपटी थी मुझे जो परेशां करे वो हसरत बरबाद तो हुई रोज़मर्रा उसी ढर्रे पर ज़िन्दगी चलताऊ थी अब जाकर नई दुनिया की सौगात तो हुई पंख फैलाकर आस्मां को नापना आसान है दूर चमके तारों से अब ज़रा बात तो हुई राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'