अटल तो अटल हैं
अटल जी को समर्पित मेरी कविता अंशुमान अब लुप्त हुआ आज निशा के अंत में श्वास शून्य हो गयी है आज जीवन तंत्र में उस युगद्रष्टा के काल खंड में सत्य का वर्चस्व था आज स्वर्णिम गीतांजलि है उनके स्मृति - वन में मृत्यु तुम तो अटल हो , तुम्हे बड़ा गुमान है किन्तु वो भी अटल थे , क्या तुम्हे अनुमान है उनकी ओजस वाणियों का अजब ही एक ताप था जिनके प्रस्फुटन से जगता आज हिंदुस्तान है आज हृदय की श्वास नलियां करुण क्रंदन कर रही अश्रुधारा बह चली है धरती वंदन कर रही युग - पुरोधा , दिव्य वाचक , सर्वसम्मत राजनेता वाक्पटुता , काव्य - शैली , मधुर व्यंगों का चहेता आज जीवन - युद्ध के संग्राम में अविचल हुआ दीप बुझकर भी यहाँ पर आज वो उज्जवल हुआ काल के गर्भ में वो पथ निरंतर कर गए देह को मृत्यु - समर्पण , दीर्घ अंतर रच गए आज दर्पण में उनींदी नयनों को क्या देखना इस सिहरती रात में चन्द्रमा क्या देखना देखी अंतिम यात्रा की भावभीनी है व