Friday, February 4, 2022

तू बेवक़ूफ़ है ......

 

तू बेवक़ूफ़ है जो दूसरों से शिकायत करता है

खुद की गलतियों पर थोड़ा काम कर

 

भरोसे कब तक रहेगा किसी के जब सभी मशगूल हैं

तू अपने लक्ष्य साध कर बस काम कर

 

कोई नहीं आएगा तुझे जगाने यहाँ पर यार

उनकी बला से तो तू ज़िन्दगी भर आराम कर

 

कहते हैं कि खुद पर विश्वास होना चाहिए

इसीलिए लगन और हौसले का इंतज़ाम कर

 

जब तक तू कदम नहीं उठाएगा बढ़ेगा नहीं

अपनी वजह से किसी को मत बदनाम कर

 

किसी के कहने पर तभी चल जब सही हो

हमेशा अपनी सूझ बूझ और अक्ल से काम कर


राजेश बलूनी प्रतिबिम्ब 

 

No comments:

Post a Comment

मेरी सुबह को लोग रतिया समझते हैं ....

मेरी सुबह को लोग रतिया समझते हैं  पेड़ की शाखो को वो बगिया समझते हैं  कद्र कोई करता नहीं गजलों की यारों  सब खिल्ली उड़ाने का जरिया समझते हैं...