हे हिमालय ........


हे हिमालय इस धरा तुम सा प्रहरी कौन है
तुम हो स्थिर देख सब कुछ हम समझते मौन हैं
आज ये परिदृश्य है कि तुम यूँ क्रोधित हो गए
नीर नयनों से बहाकर हमको विचलित कर गए
मूढ़ता है कि मानव तुम सरीखा बन रहा
थोथली विकासधारा को ये तुम पर थोपता

आओ मानव तुम निस्संदेह हो बड़े महान लेकिन
गर रहोगे तुम अनैतिक , लुप्त होंगे सबके चिन्ह
तुमको फुर्सत मिल नहीं रही राजसत्ता के भंवर में
भूल कर दायित्व अपने चल पड़े अपने सफ़र में
धारा अवगत है तुम्हरी नीचता प्रमाण से
देखो अब तुम रो रहे हो अपनों के अवसान से

तुम अगर जो अपनी आकांक्षा की परिधि तोड़ते ना
यूँ ना अपने सिर को गंगा के तटों पर फोड़ते ना
ये तो ईश्वर जानता है संसृति की दुःख  राग बेला
आज देखो साथ में सब , कल रहेगा हर अकेला
आ गया है अब समय भी रोक कर अपनी ये हठ तुम
यूँ न पूरे वन भूषण को मत करो अम्बर में गुम

वाह! मेरी सरकार देखो क्या परीक्षण करके आई
गोल चक्कर पृथ्वी का देख ऊपर लौट आयी
कह रहे हैं चिन्तितों से हम तुम्हारे साथ है
दो घडी घडियाली आंसू रोने में भी कोई बात है
मेरे पी एम कह रहे मैं कुछ करोड़ों दे रहा
बदले में बस अपने हिस्से कुछ मतों (वोटों) को ले रहा

हे मेरे दलगत सिपाही तुम क्यों इसमें चुप रहे
इस तरह यूँ मुद्दों को आसानी से नहीं छोड़ते
मेरा तुमसे है निवेदन इसमें जितनी हो क्षति
तुम मगर इस त्रासदी में ढूंढ लेना राजनीति
फिर तुम्हारे मत तो क्या तुम सत्ता के काबिल बनोगे
फर्क होगा क्या अगर जो नीति को बोझिल करोगे

जब नए प्रचंड बहुमत में नयी सरकार आई
फेहरिस्त है वादों की जो घर के कोने छोड़ आई
है मलिन यमुना तो क्या है ,जेब तो निर्मल है भाई
क्या हुआ जो गंगा के तट बाढ आई ,बाढ़ आई
शोर क्यों है कर रहे सब, पांच सालों का सफ़र है
अभी तो  कुछ माह बीते, क्यों नहीं सब को सब्र है
इनको सब आराम दो कि इनको दुनिया की फ़िक्र है

क्या कहें अब आधुनिकता के इस नए संसार में
स्वार्थपरता बढ रही है ,मानवता है हार में
द्वेष तो जैसे कि हर एक आदमी से जुड़ गया
आज हर एक प्राणी देखो कर्तव्यों से मुड़ गया
क्या है धोखा ,क्या है दंगल सब समझ में आ गया
चक्रव्यूह है ज़िन्दगी का सबको ये उलझा गया

आ गया अब समय जब क्रोध हो अन्याय से
जीने की अब शर्त है कि जीना है अब न्याय से
छोड़कर दुश्मार्ग झूठा, सत्य का स्वागत करो
कायरों सी जीव लीला अब नहीं, हिम्मत भरो
यहीं पर फिर भारतीयता का एक नया निर्माण होगा
देखो फिर तुम धर्म में जब हर किसी का ध्यान होगा
तभी तो हर एक ह्रदय में प्रेम वर्षित ज्ञान होगा


राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब '




 




Comments

Popular posts from this blog

खाली पन्ना

अब रंज नहीं किसी मसले का ......

नया सवेरा