Saturday, July 16, 2016

रात बेशहर है


तकल्लुफ नहीं है ज़हन मे कि बाकी उमर है
बाद मे गौर करेंगे कि  कौन सा सफ़र है

उजली धूप यहाँ पर काली हो गयी
सूरज के अंदर भी अँधेरे का घर है

तमाम हथकंडे अपनाए तन्हाई के
आसपास मगर शोरगुल के मंज़र है

उम्मीद लंगड़ी हो गयी कि  पैर तिठकने लगे
मौत तो आती नहीं और ज़िंदगी बेअसर है

निशान भी देखे कि सब मिट गये हैं
बस रेत के बड़े बड़े रेगिस्तान नज़र है

बिना मंज़िल के क़दमों को बढ़ाए जा रहे हैं
पता नहीं कौन सा बेनाम ये सफर है

दर्द के टुकड़ों पर मुस्कराहट की परत नहीं होती
नैनों में बसता अब अश्कों का शहर है

सुबह की हवाएँ कभी मायूस हो जाती है
अपने ठिकाने पर नहीं रात अब बेशहर है

                      -राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'


No comments:

Post a Comment

मेरी सुबह को लोग रतिया समझते हैं ....

मेरी सुबह को लोग रतिया समझते हैं  पेड़ की शाखो को वो बगिया समझते हैं  कद्र कोई करता नहीं गजलों की यारों  सब खिल्ली उड़ाने का जरिया समझते हैं...