सहर
मुझे अपनी बातों पर गौर करना होगा
क्या है हक़ीकत मेरी ये परखना होगा
बेफ़िक्र नहीं है मेरी शख्सियत
ज़हन मे किसी गम को तो रहना होगा
राह थमती नज़र नहीं आ रही है
मेरे कदमों को आगे बढ़ना होगा
मुश्किलें आएँगी कई मगर रुकूंगा नहीं
मुझे अपने इरादों को मज़बूत करना होगा
बीच बाज़ार मे बेइज़्ज़त होने का गम नहीं
सच की डगर पे हमेशा चलना होगा
आँसू अगर बहते हैं तो कोई गिला नहीं
मुझे मुस्कराते हुए हालातों से लड़ना होगा
बहुत गहरी और काली है ज़िंदगी की शब
पर मुझे तो सहर का इंतज़ार करना होगा
राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'
Comments
Post a Comment