Tuesday, June 5, 2018

तेरी आवाज़

तेरी आवाज़ से तन्हाई में जो खलल होता है

वही आजकल मेरे जीने का सबब होता है


तीखी नज़रों से सामना होता है मेरा रोज़

इस तरह दिन गुज़रना बड़ा अजब होता है


ये लगाव है या अच्छे वक़्त का इशारा

पहली पसंद का एहसास कुछ अलग होता है


एक मुस्कराहट से पूरे दिन का खुशनुमा होना

ये करिश्मा भी बड़ा ग़ज़ब होता है


खुशबू में घुल गया है ज़िन्दगी का मौसम

हज़ारों फूलों से बेहतरीन कँवल होता है


परेशां है ज़हन कि इधर-उधर भटकता है

सुकून भी न जाने क्यों बेअसर होता है


हंसी भी रोज़ न जाने कितने आंसुओं को भुलाती है

ख्वाबों में आजकल नया महल होता है


- राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब' 

No comments:

Post a Comment

मेरी सुबह को लोग रतिया समझते हैं ....

मेरी सुबह को लोग रतिया समझते हैं  पेड़ की शाखो को वो बगिया समझते हैं  कद्र कोई करता नहीं गजलों की यारों  सब खिल्ली उड़ाने का जरिया समझते हैं...