जिक्र
जिंदा है रोशनी अँधेरे पी रहा हूँ
कुछ इस कदर अपने जज़्बात जी रहा हूँ
शौकीन कौन था बिगडैल आदतों का
बारहा लोगों से जिदें सीख रहा हूँ
आमराय बनाना बड़ी मशक्कत का खेल है
कई मसलों पर लोगों से खिंच रहा हूँ
रात का असर इतना ज्यादा हो चुका है
कि सुबह की किरण को भी भींच रहा हूँ
बहुत से सवाल है की हर कोई पाक़ साफ़ नहीं है
गनीमत ये है की मैं खुद की नज़र में ठीक रहा हूँ
चाय का प्याला बगल में दबा कर रखा है
अपनी चर्चाओं में सभी को खींच रहा हूँ
समझता हूँ की ताक़तों का दौर मेरे साथ आये
वर्ना मैं भी तो औरों सा बिक रहा हूँ
बहुत हो चुकी मेरी खुद की खुशामद
बस अपने ज़िक्र में मैं सभी को भूल रहा हूँ
राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'
Comments
Post a Comment