ज़र्रे


एक ज़र्रा ज़िन्दगी का  कहता है मुझे छोड़ दो
और ग़मों की रुत से कुछ हंसी निचोड़ लो

छूटते हुए गलियारे हमेशा याद रहेंगे
लम्हों से आज इतना बोल दो

इतनी ठोकरों से पैरों को यकीन हो गया
कि अपने नाखूनों से अब पत्थरों को तोड़ दो

यादों का मलबा सुर्ख दिमाग के घेरे में है
अब इसका दिल से भी नाता जोड़ दो

हाँ ! यहीं बैठा था किताबों को हाथ में लेकर
बैगैर हाथों को उठाये पन्नों को मोड़ दो

अब चालें नहीं बची है शतरंज के खेल में
चलो अब ये खेल खेलना भी छोड़ दो

पतंग टूट कर डोर से अलग हो गयी
अब धागे से भरी चखरी को भी तोड़ दो

नसें खौलती है तो क्या करूँ मैं भी
शरीर भी अब नहीं कहता कि बोझ ढो

जो चल रहा है चलने दो हमें पर कोई फर्क नहीं
कोई नहीं चाहता कि किसी और के बारे में सोच लो

कितने दर्द और कितने मरहम ढूंढता फिरूं मैं
खुदा से कहता हूँ मुझे ये बख्शीश रोज़ दो

बस बहुत हो गया अब चलता हूँ क्या करूँ
कहीं ऐसा न हो कि इसे पढ़कर तुम सर नोच लो

राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'



Comments

Popular posts from this blog

खाली पन्ना

अब रंज नहीं किसी मसले का ......

नया सवेरा