बेख्याली


मंजिले कुछ इस तरह मुझसे नाराज़ हो गयी
कि रास्ते भी नहीं जानते अब कौन सा सफर है

चाँद की स्याही से लिखी हुई दास्तां है
छूटता नहीं ये ज़िन्दगी का निशाँ  है
इस बात से मेरा दिल बेखबर है

जंजाल में लटकी और कटती यादें
भूल से पीछे के रास्ते से आये
मेरे ज़हन में अब इनका घर है

सुलगते छींटे पड़े तो गर्म ज़ुबानी हो चली
आँका नहीं हिसाब से और परेशानी हो चली
कहीं खाते में जोड़ तोड़ है , कहीं बहुत गड़बड़ है

बिलखती सोच मरती रातों पर रोती है
अँधेरे की एक डोर बेख्याली से सर नोचती है
जहाँ जहाँ है ज़मीं है वहीँ टिकी अब नज़र है

खिसियाते रहे कि आराम का ठिकाना नहीं है
भूख, प्यास को छोडो यहाँ जीने का ज़माना नहीं है
कुछ इस तरह ज़िन्दगी हो रही बसर है

मिर्च का गट्ठर और बूंदों की दरकार है
नमक का एक झरोखा और उबलती दीवार है
यूँ ही कुछ बेस्वाद सा अपना ये शहर है

लम्हे बेधड़क हैं और रंजिशों की ठौर है
कहानी अभी ख़त्म नहीं इसके बाद और है
अभी मौत आने दो कि ज़िन्दगी का डर है


राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'



Comments

Popular posts from this blog

खाली पन्ना

अब रंज नहीं किसी मसले का ......

नया सवेरा