सूनापन
गलियों में सूनी सी पड़ी है ज़िन्दगी
अँधेरे खिल गए हैं चुप हुई रोशनी
याद है मुझे वो क्या था माजरा
जब सर पर नहीं था मेरे आसरा
उस वक़्त तनहाई ने मेरी हिम्मत बाँधी
बूंदों से जज्बातों में पड़ गई है सीलन
अश्कों को तरसते हैं अब ये नयन
आखिर इन्हें भी है कितनी तिशनगी
लम्बे होते फसलों से मैं वाकिफ नहीं था
और पीछे मुड़कर देखना भी वाजिब नहीं था
इसीलिए मेरे क़दमों में बेड़ियाँ पड़ी
मेरे सन्देश पर भी हमराह पास नहीं आया
मौत का बहाना भी उसे रास नहीं आया
उसी वक़्त पलकों में आई थी नमी
दस्तक देने पर भी सफ़र जारी है
पता नहीं अब किस ओर ज़िन्दगी हमारी है
होगी भी ख़त्म या यूँ ही रहेगी अधूरी
बुझी हुई मशाल से भली जलती बाती है
सूनापन ही अब मेरे जीवन का साथी है
अब इसी पर है मेरी उम्मीदें टिकी
राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'
Comments
Post a Comment