Posts

Showing posts from March, 2013

आबो-हवा

Image
इस शहर का माहौल भी बडा अजीब है हर कोई है दूर खुद से मगर मायूसी के बड़ा करीब है बीमार अहसास है सबके घरों में ज़िन्दगी हर किसी की सुस्त पड़ी है छोटी सी लगती है ये दुनिया मगर इसकी परेशानियाँ बहुत बड़ी है हर किसी का यहाँ पर अलग-अलग नसीब है जली जा रही हैं साँसें सबकी ज़िन्दगी से मगर कोई दोस्ती नहीं है होश में रहकर भी जागते नहीं हम ये कैसी शख्सियत है जो बोलती नहीं है कि सोच से हम अपनी कितने गरीब हैं रहगुज़र की तलाश में भटकते रहें हैं पर सुकून को कोई भी ढूंढता नहीं  सभी पड़े हैं अपनी ही धुन में और कोई भी किसी से जुड़ता नहीं हर कोई दूसरे को मानता रकीब है लहजा तो अपना बदल भी दिया पर शिकायत को अपनी बदला नहीं घूमते  रहे हो आबो-हवा में पर ग़ुलामी से कोई भी निकला नहीं बस सपनों के सफ़र में दर्द की भीड़ है इस शहर का माहौल भी बडा अजीब है हर कोई है दूर खुद से मगर मायूसी के बड़ा करीब है राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

आवाजाही

Image
चलते जा रहे हैं पहिये ज़िन्दगी के कौन इन्हें मंजिल तक पहुंचाएगा ठोकर लगेगी अगर रास्तों में तो कौन इसको आगे बढ़ाएगा ये दिन भी खाली  हो जायेंगे आसमां की तरह मैं सोचता हूँ कब वो वक़्त आएगा इंसान इतना खुदगर्ज़ भी हो सकता है ये इल्म नहीं था कि रास्ते पर मिले दोस्तों को भी अजनबी कह जाएगा रात की काली दिशाओं में सब खो गया है अब कौन है जो सूरज का माथा सजाएगा खो चुके हैं ज़िन्दगी के हमदर्द साए अब किस पर करें उम्मीद जो साथ निभाएगा अपनी शख्सियत से शिकायत का कोई मसला नहीं है मगर कोई तनहा साँसों को भी आखिर कब तक चलाएगा ढूंढ़ रहे हैं धुंधली चांदनी में सर्द रातें हम फिर गर्मजोशी के माहौल को कौन सजाएगा ज़हर से भरा एक प्याला रखा है अपनी हथेली में गर हालात बद्तर हुए तो ये भी काम आएगा बस इसी तरह वक़्त की आवाजाही लगी रहेगी फिर लम्हों से ज़िन्दगी को कौन सजाएगा राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

चलते-रुकते

Image
जज़्बात कुछ इस तरह छलकते हैं कि हम उन्हें भी पैमानों में परखते हैं ख़ुशमिज़ाजी का माहौल हमें पसंद नहीं हम तो दर्द की दुनिया में रहते हैं गिरते रहते हैं यूँ मोतियों के ढेर निगाहों से कुछ इस तरह दरिये बहते हैं खरोचने से भी ज़ख्मों को दर्द नहीं होता यूँ ही हम बेधड़क ग़मों को सहते हैं आशियाँ बनाना बड़ी ज़ददोज़हद का काम है यहाँ तो महल भी ताश की तरह ढहते हैं कोई देख न ले हमें जिंदा यहाँ पर हम तो मौत के सहारे छिप कर निकलते हैं जो चमकते हैं कभी बेख़ौफ़ होकर वो सितारे भी फ़लक से ज़मीं पर बिखरते हैं हमें किसी से कोई शिकवा नहीं हम तो खुद ही को मुजरिम समझते हैं बेरास्ता हो चुकी हैं अब सारी मंजिलें कभी उन पर चलते हैं तो कभी उन पर रुकते हैं राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

ठीकठाक

Image
कई झांसों में ज़िन्दगी इस तरह उलझी है मेरी शिकायत मुझसे ही है किसी और से नहीं है दो बातों की भी फुर्सत नहीं है गुफ्तगू भी ख़त्म हो गई और चुप्पी रह गई है मेरे पास तमाशों के बहुत ज़खीरे हैं जब इल्जामों की फेहरिस्त होगी तब भी हम सही हैं चंद गिले और पुराना हिसाब किताब बहुत सा हैं भी या फिर मुझे कोई ग़लतफ़हमी है आंच दामन पर लगी और मैले हाथ हो गए पानी से भी धोकर देखा फिर भी गंदगी है क्या करें ढूंढ़ रहे हैं मोह्ल्लतें जीने कि जबसे हमने मरने की खबर सुनी है अरे! मैं तो बड़ा सख्तमिजाज था सबके लिए अब क्यों गलत होने पर भी मेरी गलती नहीं है चलो ठीकठाक हो जाएगा एक दिन माहौल भी अभी बहुत देर है क्यों इतनी जल्दी पड़ी है राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

ढकोसला

Image
मुझे आजकल खुद की बड़ी ज़रूरत है इसीलिए खुद के लिए बहुत ज्यादा फुर्सत है एक गीत लिखता हूँ खुद के लिए बाकी लोगों के लिए अभी वक़्त है मौसम आज का बड़ा जानलेवा है ठंडी साँसों में भी धुंए का ज़िक्र है दूसरा कोई सोचे या नहीं सोचे कोई गिला नहीं मगर मुझे तो अपनी बड़ी फ़िक्र है मुलायम भी रहा लम्हा मेरे लिए कई बार मगर अब तो इसके इरादे भी सख्त हैं मुंह के सामने पड़े थे कई निवाले मगर खाने में हम बड़े सुस्त हैं कोई उठा दे उम्मीदों का बोझ बड़ा भारी है उठाने में मेरी हालत बड़ी पस्त है न टहनी है न कोई फूल ही खिला है मेरे दरीचे मे अब सूखा हुआ दरख़्त है लोगों से खूब लड़ता हूँ जब मेरे साथ गलत हुआ आखिर मुझमे भी बची हुई थोड़ी  हिम्मत है मैं बड़ा बेशर्म और खुदगर्ज़ हूँ ये पता है मुझे मगर कोई दूसरा कहे तो वो मेरे लिए बेगैरत है बहुत ढकोसला कर लिया कि अपनी बड़ी इज्ज़त है मगर क्या करूँ मेरी ज़िन्दगी अब बेईज्ज़त है राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

कुछ नया कुछ पुराना

Image
सरहदें लग गई ये सब सोचने में अब कहाँ ढूंढे सुकून जब नहीं है घरौन्दे में बहती हुई नदिया को तो रोकना चाहता हूँ पर झिझक सी होती है आंसू पोंछने में कई मशक्कतों के बाद एक घर बना था एक मिनट भी नहीं लगा उसे तोड़ने में आफतों का इतना बड़ा समन्दर है पास में हैं बहुत वक़्त लगेगा अभी इसे सूखने में बहुत सारे ज़ख्म हैं मेरे शरीर के दरम्यान अब दर्द नहीं होता है इन्हें खरोचने में हालत के हवाले हो गए हैं अब सारे लम्हे कुछ फायदा नहीं अब इनको सोचने में कुछ नया कुछ पुराना हाल हो गया है इस तरह की परत सी जम गई है ये राज़ खोलने में राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब '

एक शाम..............

Image
इस शाम की महफ़िल में एक और तरन्नुम गा लिया दाद देते हैं की शायरी की सब ,पर हाल-ए-दिल छुपा लिया चुभती हुई ख़ामोशी नज़रों में भी भर गई है बातों की एक रोशनी को हमने बुझा दिया लफ्ज़ जुबाँ पर आने से यूँ टूट रहे हैं कि उनकी बेबसी को भी दिल में दबा दिया कितने वक़्त के साए हमारे पास हैं अब ख़त्म हो गया वो दौर जो ज़िन्दगी ने भुला दिया आँखों में जलते हैं सपनों के गलियारे बेबसी ने ज़िन्दगी से सपनो को हटा दिया क़तरा - क़तरा एक हँसी की बूँद कहाँ है हमने तो मुस्कुराहटों को भी रुला दिया बहुत से अँधेरे बिखरी हवाओं में उड़ भी गए रात के धुएँ ने हमको ये बता दिया धुल पड़ी है उन बेघर अरमानों पर भी जिनके तिनकों से बने घर को हमने गिरा दिया राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब '

खालीपन

Image
आज खुश है दिल कि सब कुछ है फिर किस बात की कमी है शायद इस मुस्कुराते चेहरे के पीछे ग़म भरे अश्कों की नमी है मैं लौट कर ही इन आंसुओं को पोंछ पाऊंगा पर अभी वक़्त की बहुत कमी है नाराज़गी तो होगी ही जब बहुत इंतज़ार हुआ आखिर वक़्त की सुइंयाँ भी कब थमी हैं मैं क्या करूँगा इस शान-ओ-शौकत का मरने के लिए काफी दो मीटर ज़मीं है गर्म फिजाओं का आलम बड़ा सुकून भरा है हैरान हूँ कि इस पर भी पत्तियों में शबनमी है खालीपन है ज़िन्दगी में अब कुछ बचा नहीं और जज्बातों में केवल बर्फ जमी है राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

सब्र ज़िन्दगी का

Image
कुछ नाम लिखे थे कागज़ में कुछ मिट गए कुछ रह गए साज़ छेड़ने गए हम शहर में बेरंग लौटे वहाँ से घर में वहाँ कुछ सिसकते गीत गाए कुछ अश्कों के संग बह गए अजब सा माहौल है इस हसीन शाम का शामिल हर शख्स यहाँ बड़े नाम का पर कोई नहीं है साथ खुद के सब अपने दर्द को छुप कर सह गए वजूद भी खो गया मेरा अपना ढूंढा उसे दर-ब-दर कितना आशियाँ था जो भी मेरा दुनिया में उसके ज़र्रे भी आंधियों से ढह गए महफूज़ है सारे लम्हे यादों में पर दम तोड़ रही है रोशनी चरागों में कोई नहीं है मेरा हमकदम यहाँ सिर्फ मैं और मेरा दर्द तन्हा रह गए बस!बहुत बर्दाश्त कर लिया ग़मों को अब आने दो इन ख़ुशी के मौसमों को सब्र ज़िन्दगी का हम झेलते रहे सोचते हैं की सारे लम्हे बेवजह गए राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

तस्वीर

Image
मंजिलों की तलाश में इधर -उधर भटकता हूँ क्या है मेरी हकीकत इसी सोच में आजकल रहता हूँ ग़मगीन चेहरा और गहरी उदासी ज़रूरत है आंसुओं की ज़रा सी ऐसे ही एहसास अब दिखाकर चलता हूँ तकल्लुफ़ भरा ये मंज़र मुझसे बिछड़ता नहीं मेरा ज़मीर अब मुझसे लड़ता नहीं कि आजकल मैं झूठ के नकाब पहनता हूँ एक रंग से मैं कभी नहीं रंगता हज़ारों से भी  मैं नहीं बनता क्योंकि मैं हर समय शख्सियत बदलता हूँ दिमाग में कुछ था पर कहा कुछ और कौन करेगा अब मेरी बातों पर गौर कि मैं भी अब  धोखे से बच  निकलता हूँ एक डिबिया काजल की अपने पास रखी है उसी पर सभी की निगाहें लगी हैं क्योंकि उसीमे अपनी तस्वीर रखता हूँ राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब '

हवाओं से गुज़ारिश

Image
हवाओं से गुज़ारिश है कि वो बहती रहें, मौसम से यूं ही गुफ्तगू करती रहें। मिज़ाज कुछ रूखा सा है, मेरे अक्स का, कि अपनी ख़ैरियत का ये वास्ता देता है। ये गौर करने वाली बात है कि मेरा जुनून ही मुझे दिलासा देता है। फिर चाहे कितनी ही मुश्क़िलें बढ़ती रहें। कुछ लफ्ज़ हैं जो बेबसी के पन्नों में दबे हैं, उन्हें पलटकर देखना बहुत ज़रूरी है। किसकी फिराक़ में घूमता है मेरा जज़्बा, हौसलों के बगैर उसकी राहें अधूरी हैं। कुछ इसी तरह से मंज़िलों की तलाश चलती रहे। कोई साया पलकों के घर में बंद रहता है, उसे खुले आसमान से महफूज़ रखना है। धुंधली पड़ी हुई यादों की रोशनी को, ज़िंदगी के अंधेरे में महसूस करना है। बस इसी तरह दिनचर्या चलती रहे। ये फलसफा है कि ग़मों को अपना साथी कहो, फिर किसी और के मोहताज क्या होंगे। जो फ़ासले बढ़ चुके हैं हमारे दरम्यान, उनसे हालात फिर नाराज़ क्या होंगे। उसी से ये ज़िंदगी संवरती रहे। राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

ज़िन्दगीनामा

Image
ज़िन्दगी मैंने तुझसे बहुत कुछ है पाया तेरी ही धुन पर ये सारा गीत है बनाया धूप के क़तरे का निशाँ ढूंढता था खोई मंजिल का धुआं ढूंढता था पर मिला घने अँधेरे का साया छाँव की चाशनी मिलती तो बात थी फ़लक से रोशनी गिरती तो बात थी मगर यादों ने दिल को कड़वा बनाया उखड्ती हुई एक आवाज़ आई दिलों के दरों की वो एहसास लाई उसी में तेरा गीत मैंने है पाया किस्सों के पन्ने भी उड़ से गए हैं बेदर्द साए भी जुड़ से गए हैं उन्ही के ग़मों ने हमें है सताया टूटी खिड़की से जब हम देखते हैं धूलों की बारिश में दिन खेलते हैं ये मौसम न जाने कहाँ से है आया लहर जो ख़ुशी की आगे बढ़ी थी मगर उसके आगे अश्कों की झड़ी थी उसी वक़्त आगे अँधेरा था छाया बूदों के पैमाने को पीते गए हम ख्वाबों के ज़ख्मों को सीते गए हम ये सोचते हैं हमने यहाँ क्या लुटाया न रंगों की रुत है न नरमी का मौसम हुआ बाग़ों के घर में कलियों का मातम हर एक फूल को राह से जब हटाया वक़्त जो गुज़रा था कल की सुबह से यहाँ रात आई उसी की वजह से मेरे दर्द का घेरा उसने बढाया कहीं गलियारों में मेरी परछाई सूखी है वहीँ की दीवारों में तन्

उम्मीदें

Image
एक बुझती हुई चिंगारी को हवाएं चिराग बना देती हैं वीरान रहता है जो चमन उसे कलियां बाग बना देती हैं बिखरी हैं जो पंखुड़ियां मिट्टीं मे कंकड़ बन कर पसीने की दो बूंद उन्हे गुलाब बना देती हैं झोंका सा कुछ आ गया कहीं पर कभी तो फ़िज़ाएं उसे अपनी अदायगी से अज़ाब बना देती हैं उजली सी किरण सुबह की निकलती है कहीं पर तो वक़्त की सुइयां उसे आफताब बना देती हैं कुछ पन्ने खाली होते हैं ज़िन्दगी की कहानी में मगर लम्हों की दास्तान उन्हे किताब बना देती हैं कई हसरतें दिल में यूं ही बस जाती है उनको पाने का जुनून उन्हे ख्वाब बना देती हैं अपने खराब वक़्त पर अफ़सोस कभी मत करना सब्र और हिम्मत उसे लाजवाब बना देती हैं जब भी कभी चुप्पी घर करने लगे दिल में एक छोटी गुफ्तगू उसे आवाज़ बना देती हैं कभी कभी ज़िंदगी का साज़ बेसुरा हो जाता है पर उम्मीदों की सरगम उसे नया राग बना देती हैं राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब '

गलियारा

Image
गुमान रहा ज़िन्दगी पर बहुत कुछ किया मेरे साथ बस मेरा वजूद ही रहा छूटते हुए नज़ारे हवाओं से रुके कुछ जालसाजी की भीड़ में अच्छे बचे कुछ बस एक रूह का निशाँ ही रहा राग-बैराग तरंगे रहती हैं आसपास पानी के छींटों में और सूखे के साथ सरगर्मियों से आखिरी तक लड़ता रहा यादें बहुत सी सिरहाने पर सहेजी थी मगर वक़्त की उन पर बड़ी बेरुखी थी झूठी आस से जीवन बढ़ता गया आग का क्या है जलेगी और जलाएगी ये तो वक़्त है इसकी मार बड़ी सताएगी सोचने से क्या मिला जो सोचता ही रहा रंगहीन किस्से और कुछ कड़वे सच रखती है शामें मेरे शामियाने में अब मैं हूँ जो नींद से ज़िद करता रहा गफ़लत में है सांस कि एक आसरा है घर तो छूट चूका है बस एक गलियारा है सबसे दूर खुद से मिलने को चलता रहा राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

लफ्ज़

Image
भरे हुए लफ़्ज़ों से नज़्म बनती है खाली तो ये सारे चेहरे हैं आँच से बचता फिरता रहा मैं कभी उठता कभी गिरता रहा मैं हर एक कदम पर पहरे हैं अभी ही तो आया हूँ सहरा के दर से पटकने लगा हूँ मैं सर को ही सर से सवालों से घिरकर अकेले हैं बहुत तलाशा बहस की जड़ों को कहूँ भी तो क्या मेरे फैसलों को हम भी जगह पर ठहरे हैं साजों की महफ़िल सजा तो रखी है मगर ग़म की रातें दबाकर रखी हैं राज़ दिलों के भी गहरे हैं   पलटते नहीं है ये लम्हों के मरहम सांचे ढलता रहा है ये मौसम दिन काले हैं या सुनहरे हैं बंद करो इस फ़िज़ूल की बकवास को सुनाऊंगा कहानी इसकी भी बाद को अभी तो जाने के फेरे हैं राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

जीवन-सार

Image
क्या देखा क्या सुना सभी बेकार है समय की धार है समय का वार है रिक्त स्मृतियाँ मष्तिष्क में पड़ी हैं उनका भी अपना एक संसार है बुझते दिए हाथों की ओट से जल गए कई प्रकाशों से जीवन चमकदार है बेलगाम रात या फिर लड़खड़ाती सुबह रोज़ जब दर्द हो तो इन्ही का इंतज़ार है पथ के साथी लक्ष्य से भटक चुके हैं उन्हें गंतव्य में लाने को हम तैयार हैं कई वर्षों से सुप्त हो चुकी थी शिराएँ अब व्यथित नसों में रक्तरंजित धार है विचलित है मन की व्यथाएं रोज़ भी कर्कश है समय कभी , कभी मधुर रसधार है चिंता , प्रसन्नता ,सुख और दुःख की बूटी रहेगी अंततः समझ आया यही जीवन -सार है राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

ये कैसा शहर

Image
ये शहर भी देखो बड़ा परेशान है कि हादसों से जैसे आदमी की पहचान है कुछ ज़ख्म तो अभी-अभी भरे थे दूसरे पल देखा तो एक नया निशान है कई शख्स छुपे हुए है यहाँ इंसानों के भेस में मगर हमें क्या पता वो तो शैतान हैं अभी आये है मोहल्ले में सभी दिए जलाने को मगर धधकती आँच से हर कोई अनजान है बेरहम सरकार भी शोक बस जताती है शोक तो रहेगा ही जब मर रहा इंसान है बिना वजह गया था मेरा अपना बाज़ार में मुझे खबर नहीं थी कि वो उसका आखिरी सलाम है ज़िन्दगी भी आदतन यूँ रही है अब गुज़र कि मौत भी अब लग रही इस तरह आसान है राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

राख़

Image
फुर्सत का एक भी लम्हा न निकाला मैंने ज़िन्दगी से कितना दगा किया कितने पहर अर्जियां लगाई थी सुकून की मगर कैसी है ये दास्ताँ मेरे जूनून की कि वक़्त ने जब हमसे किनारा कर लिया कुछ इस तरह जमे हुए थे पैर ज़मीं पर की दौड़ते हुए कोई बैठा हो कहीं पर मगर फिर भी मंजिलों का निशाँ मिटा बेफ़िक्र सी हालत अब कहाँ रह गई साथ हवाओं के वो भी यहाँ बह गई तूफाँ को जैसे एक सहारा हुआ मंद-मंद मुस्कुराते हालात मेरे दर्द पर हँसते हैं इन्ही चालबाजियों में हम रोज़ फंसते हैं अब कहाँ जाएँ कि बचने का कोई रास्ता नहीं मिला बुनी हुई यादों के चादर ओढ़ते हैं रोज़ कुछ न कुछ पुराना सोचते हैं ये सफ़र जैसे कोई राख़ का ढेर बना राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

किस्सा

Image
देखते ही देखते जाने कितने पास हो गयी दूर कहीं पर एक चुप्पी थी जो बाद में आवाज़ हो गयी सूरत-ए-हाल पर खफा क्या होऊं तबीयत भी अब गर्ममिजाज हो गई बाशिंदे बहुत हैं यहाँ पर सूखी गली के उनकी किस्मत भी देखो तो लाजवाब हो गयी एक मैं ही हूँ जो नालायकी का तमगा पहने हूँ बाकी सबकी मंजिले तो बड़ी साफ़ हो गई सभी कहते हैं कि किसी की तरक्की को नापसंद मत करो मगर अपने लिए तो दुनिया जैसे राख हो गई अच्छे दिन थे और सोच भी बड़ी अच्छी थी मगर न जाने ज़िन्दगी क्यों इतनी नापाक हो गई     ख़त्म हुआ ये किस्सा अब निकलता हूँ कहीं और भूल जाना इस घडी को ; ज़िन्दगी की रात हो गई राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

बेहाल

Image
क्या दौर आया है रंजिशों का की मुस्कुराने से भी दर्द बहता है हकीकत कहूँ या ख्वाबों की महफ़िल ज़िन्दगी में हो चुकी है बहुत सी मुश्किल कौन चेहरा छुपाए अपने घर में रहता है साँस का साथी अब तन्हाई का आलम है हुआ कुछ नहीं बस धुंधला सा मौसम है इसी तरह अब मेरा हर दिन गुज़रता है माहौल बना मुसाफिर मेरे कारवां से सारे लफ्ज़ बिखर चुके हैं मेरी दास्ताँ से ये लम्हा भी अब मुझसे नाराज़ रहता है कारनामे क्या हैं बस काली सी रंगत मिली नहीं अभी तक झूठ से फुर्सत वक़्त अब सच छुपाने की शर्त रखता है कामगार शख्सियत की ज़रूरत रहेगी मगर इसमें भी एक सूरत रहेगी अगर कोई चालबाज़ी का मुखौटा पहनता है आया मुसाफिर कितनी दूर मंजिल से वापस कई शिकवे किये मगर फिर भी है बेबस उसे रास्ता छोड़ने का अफ़सोस रहता है चलो खैर जो भी हुआ मुनासिब नहीं था घटते हुए हालातों से मैं वाकिफ नहीं था अब तो हर दिन धीरे से निकलता है परवाह नहीं है खुद से जुड़े मसलों की गुफ्तगू ख़त्म हुई बेकार सी शर्तों की शख्सियत में बेहाली  का अजाब रहता है राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

रहमत

Image
जले चरागों से राहें तो बात बने दो कदम चले राहों में तो बात बने रोज़ सोचता हूँ कि अपनी  तबीयत का ख्याल रखूँगा ज़रा अपना दर्द बाँट लू तो बात बने इन्तहा इस घडी की है जो खाली है ज़िन्दगी अगर भरी हो तो बात बने सुर्ख रंग बह रहे हैं मेरी आँखों के दरम्यान काली स्याह से दास्ताँ हो तो बात बने मुह्ज़ुबानी बहुत हुई  किसी को सहारा देने की असल में अगर कोशिश हो तो बात बने एक मूरत मंदिर में है , एक मन के दर पर है कहीं से भी आए लेकिन खुदा आए तो बात बने मुट्ठियों में क़ैद है कई क़तरे दुआओं के खुदा ज़रा इसे खोले तो रहमत की सौगात बने राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

खुश्क दिन

Image
बदलते हालातों का जायजा लेंगे कुछ यूँ अपने जज़्बात रखेंगे पाँव पर छालों ने पूरी परत को उखाड़ा वक़्त बेवक़्त हम मरहम बनेंगे जलन होती है कि  नालायकों को भी कामयाबी मिली अब हम भी ज़रा नालायक बनेगे खुश्क दिन हो गए गर्म मौसम के साथ कोई बात नहीं अब झरने बरसेंगे क्या कहूँ कि दूर हूँ ज़िन्दगी की हकीकत से अब मौत के सपने को साथ रखेंगे पँख लग गए हैं इरादों में तो लगने दो इन्हें बाँधने के लिए रस्सी तैयार करेंगे रुको अभी ख़त्म नहीं हुआ है यादों का दौर कभी-कभी हम भी यादों को याद करेंगे राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

बेरात

Image
कुछ करवटों से भीगी हुई रात है ये रात भी क्या जो यूँ ही बेरात है बहुत सारा ज़िक्र किया लम्बे होते फासलों से मगर फिर भी कोई तो छुपी हुई बात है प्यास से भरा  है ये दिल का समंदर नमक के पानी का भला कोई स्वाद है चाशनी में डूबी हुई है वक़्त की सुइंयाँ क्यों फिर भी कडवे पलों कि याद है खलिश उठी है कि मैं बेहिसाब बोलूं मगर ख़ामोशी से दबी हुई मेरी आवाज़ है जां निसार किया सिरहाने पर पड़ी यादों पर फिर भी बहुत सारे रूठे हुए हालात हैं कांटे ही ठीक थे ज़ख्म सहलाने को मरहम तो लगा नहीं ,महज़ एक गुलाब है चिलचिलाती धूप के पाँव भी गीले हो गए हैं आज शाम छाँव से जो मुलाक़ात है क्या इबारत है ,क्या कहानी है , समझ से परे है मेरे लिये तो ये बस एक सुस्त ख्वाब है राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

सुराख़

Image
रोज़ खुद से ही मुखालिफ़्त करता हूँ ज़िन्दगी से कुछ यूँ गुफ्तगू करता हूँ अभी तो कोई काफिला गुज़रता  ही होगा शाम से बस उसी की राह देखता हूँ रंग धुंधले हैं फिजाओं के  इस तरह कि  आसमां  को छोड़ ज़मीं पर उछलता हूँ बागबाँ तो फूलों की हिफाज़त में है ही और मैं काँटों की ज़मात को परखता हूँ बूढ़ा  और नाउम्मीद नज़ारा हो रखा है फिर भी खुद से ख़ुशी की उम्मीद रखता हूँ चार दिन हुए थे कि बहती थी नदिया अब ताउम्र तिशनगी  से तड़पता हूँ रामबाण  है निकलती रुत सुबह की मगर मैं तो रात की शह मे रहता हूँ गौर फ़रमाया तो यकीं हुआ चौखटों  को कि मैं तो एक कदम भी रखने से डरता हूँ झंझट है दूसरों से बातचीत करने में बस खुद से ही खामोश सवाल करता हूँ आवाजाही है झुलसती धुप की आँगन में अभी लेकिन गलीचों मे छीटों की याद रखता हूँ बहुत मोटा बेशर्मी का लबादा ओढ़े था मैं और उस पर कुछ साजिशों के सुराख़ करता हूँ राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

आराम

Image
आस पास कोई नहीं है सारी  दिशाएं खो गई अब मेरे सिर्फ साथ मेरी परछाई ही  रह गई बिखरती बात जुबां से गिरी जो अल्फाजों की कमी फिर भी रह गई चंचल चहकती चिड़िया है बगीचे में मगर न जाने कहाँ उसकी आवाज़ दब गई बेरहम खेत भी नाराज़ है इस तरह कि फूलों पर तो अब राख ही रह गई अर्जियां तो लगा रखी  है दर्द घटाने में मगर अश्कों की भीड़ तो बढ़ गई थरथराते सवालों ने मुझे परेशान किया हर बार जवाब की तलाश में सारी ज़िन्दगी लग गई किरकिरी हुई रोज़ जब टहलता हूँ मैं खालीपन की सड़क भी दो जगह बंट गई अभी बहुत काम करना है आराम का समय नहीं है और मैं समझ रहा था कि मेरी ज़िन्दगी बन गई राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'

In the Search of Peace of Mind

Image
Nowadays--------------- We wear our clothes but we don't have shame we hear abusive language instead of listening our name                       Where have been stolen                       our fundamental principles                       now we are behaving like                       a fully cunning disciples There is no place for true spirit in heart we are great hypocrites show off is our life's part                        We can do anything                         for earning our money                         for that we would                         forget our destiny Our life is good when it goes noisy we hate the peace and indulging in conspiracy                         When it comes our turn to give                          we surely moves backward                          if we need something from others                          we beg them forward Our most important rule is being a selfish when our motive gets end then relati

विस्फोट .....और कितने

Image
षड्यंत्रो की आवाजाही से ये देश टूट चुका है यहाँ का जीवन जैसे रुक चुका है विस्फोट होते ही समाचारों पर खबरों की भीड़ है कोई रो रहा है शोर मे तो कहीं मौन सी एक चीख है बरसों से ये सहने की परंपरा है वही सड़ी हुई लीक है आज ही दर्द होगा; और कुछ दिनो बाद हम खुद कहेंगे सब ठीक है कहाँ जा रहा है मंज़र और कहाँ धुआँ रुका है मंत्री महोदय बड़ी ज़िम्मेदारी से आते हैं हमसे थोड़ी हमदर्दी और सहानुभूति जताते हैं बैसाखी के सहारे चलते हुए  वो भाग खड़े हो जाते हैं कुछ और दबाव हुआ तो मुआवज़ा दे जाते हैं और सुरक्षा मे सेंध के सवालों से बचकर अपना इस्तीफ़ा दे जाते हैं जनमानस इन रोज़मर्रा के नाटकों से थक चुका है अगर करो कड़े क़ानून की वकालत तो सांप्रदायिकता उड़ने लगती है मतदान कहीं कम ना हो जाए इसी जुगत मे सरकारें लगती है राष्ट्रवाद ना जाने किस हाशिए मे पड़ा है ये सोचकर कि मेरी जगह तो अब केवल किताबों और आज़ादी के पर्वों मे बची है आख़िर क्यों अन्याय के सामने हमारा शीश झुका है ज़ख़्म को सहलाओ नहीं उसे दोबारा फोड़ दो ये हादसा फिर से होगा अब इतना सोच लो हां मैं निराशा की बात कर रहा हूँ