ये कैसा शहर
ये शहर भी देखो बड़ा परेशान है
कि हादसों से जैसे आदमी की पहचान है
कुछ ज़ख्म तो अभी-अभी भरे थे
दूसरे पल देखा तो एक नया निशान है
कई शख्स छुपे हुए है यहाँ इंसानों के भेस में
मगर हमें क्या पता वो तो शैतान हैं
अभी आये है मोहल्ले में सभी दिए जलाने को
मगर धधकती आँच से हर कोई अनजान है
बेरहम सरकार भी शोक बस जताती है
शोक तो रहेगा ही जब मर रहा इंसान है
बिना वजह गया था मेरा अपना बाज़ार में
मुझे खबर नहीं थी कि वो उसका आखिरी सलाम है
ज़िन्दगी भी आदतन यूँ रही है अब गुज़र
कि मौत भी अब लग रही इस तरह आसान है
राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'
Comments
Post a Comment