ठीकठाक


कई झांसों में ज़िन्दगी इस तरह उलझी है
मेरी शिकायत मुझसे ही है किसी और से नहीं है

दो बातों की भी फुर्सत नहीं है
गुफ्तगू भी ख़त्म हो गई और चुप्पी रह गई है

मेरे पास तमाशों के बहुत ज़खीरे हैं
जब इल्जामों की फेहरिस्त होगी तब भी हम सही हैं

चंद गिले और पुराना हिसाब किताब बहुत सा
हैं भी या फिर मुझे कोई ग़लतफ़हमी है

आंच दामन पर लगी और मैले हाथ हो गए
पानी से भी धोकर देखा फिर भी गंदगी है

क्या करें ढूंढ़ रहे हैं मोह्ल्लतें जीने कि
जबसे हमने मरने की खबर सुनी है

अरे! मैं तो बड़ा सख्तमिजाज था सबके लिए
अब क्यों गलत होने पर भी मेरी गलती नहीं है

चलो ठीकठाक हो जाएगा एक दिन माहौल भी
अभी बहुत देर है क्यों इतनी जल्दी पड़ी है


राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'




Comments

Popular posts from this blog

खाली पन्ना

अब रंज नहीं किसी मसले का ......

नया सवेरा