Wednesday, March 13, 2013

किस्सा



देखते ही देखते जाने कितने पास हो गयी
दूर कहीं पर एक चुप्पी थी जो बाद में आवाज़ हो गयी

सूरत-ए-हाल पर खफा क्या होऊं
तबीयत भी अब गर्ममिजाज हो गई

बाशिंदे बहुत हैं यहाँ पर सूखी गली के
उनकी किस्मत भी देखो तो लाजवाब हो गयी

एक मैं ही हूँ जो नालायकी का तमगा पहने हूँ
बाकी सबकी मंजिले तो बड़ी साफ़ हो गई

सभी कहते हैं कि किसी की तरक्की को नापसंद मत करो
मगर अपने लिए तो दुनिया जैसे राख हो गई

अच्छे दिन थे और सोच भी बड़ी अच्छी थी
मगर न जाने ज़िन्दगी क्यों इतनी नापाक हो गई    

ख़त्म हुआ ये किस्सा अब निकलता हूँ कहीं और
भूल जाना इस घडी को ; ज़िन्दगी की रात हो गई

राजेश बलूनी 'प्रतिबिम्ब'





No comments:

Post a Comment

मेरी सुबह को लोग रतिया समझते हैं ....

मेरी सुबह को लोग रतिया समझते हैं  पेड़ की शाखो को वो बगिया समझते हैं  कद्र कोई करता नहीं गजलों की यारों  सब खिल्ली उड़ाने का जरिया समझते हैं...